पौड़ी जनपद के अंतर्गत नैनीडांडा चौकी पुलिस ने आज राजकीय जनता इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही साइबर अपराधों से बचाव संबंधी जानकारी दी। बताया की दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, धीमी गति से वाहन चलाने, मोड़ो पर हॉर्न का प्रयोग करने से हम सभी सुरक्षित यात्रा कर सकते है। साथ ही यातायात संकेत का डेमो भी दिया। इसके साथ ही बताया की अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दूरी बनाए रखे, अपनी निजी जानकारी साझा न करे। नैनीडांडा चौकी इंचार्ज भावना भट्ट ने छात्र छात्राओं को बताया की इस जानकारी से अपने अपने गांव के लोगो को भी जागरूक करें जिससे रोड एक्सीडेंट और साइबर अपराधों को काम किया जा सकें।