कोटद्वार नगर निगम ने व्यावसायिक तथा अन्य प्रकार के सभी शुल्क वसूली के निर्णय को निरस्त किया। नगर निगम कोटद्वार द्वारा किसी भी प्रकार की टैक्स वसूली के निर्णय को निरस्त कर दिया है, कोटद्वार नगर में व्यावसायिक कर तथा अन्य प्रकार के करों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे थे। आज नगर निगम कोटद्वार की महापौर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समस्त पार्षदों ने बहुमत के साथ फैसला लिया कि व्यावसायिक तथा अन्य किसी भी प्रकार की शुल्क वसूली नही की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम कोटद्वार द्वारा पूर्व में जारी किये गये नोटिसों पर कोई कार्यवाही नही की जायेगी तथा उन्हें निरस्त समझा जायेगा।
वहीं नगर निगम द्वारा जारी भवन निर्माण हेतु NOC शुल्क में जो वृद्धि की गई है उसे निरस्त करते हुए शुल्क 1000 / रुपये ही रखने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी नगर निगम कोटद्वार के बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू ) तथा सिम्भलचौड़ वार्ड से पार्षद गिंदी दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।