कोटद्वार। मौसम विभाग की ओर से जारी 28 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन ने खतरे की संभावना को देखते हुए नदी, नालों के किनारे बसे
लोगों को खाली करवाया गया। प्रशासन की ओर से स्कूल एवं धर्मशालाओं में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
गुरूवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने काशीरामपुर, गिवई स्रोत, लालपानी सहित भाबर के विभिन्न क्षेत्रों के नदी एवं नाले के किनारे बसे लोगों से उनके आवासीय भवन खाली कराये। उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 4 एवं 5 अगस्त को आई आपदा से नदी व नालों के किनारे खतरा बना हुआ है। इसी को देखते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को आवासीय भवन खाली करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के रहने एवं खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से
स्कूल एवं धर्मशालाओं में की गई है। हालात सामान्य होने के बाद ही लोगों को अपने घरों में जाने को कहा जायेगा।