नाबालिग लड़की को घूरने के आरोप में 2 कांस्टेबल निलंबित

0
1875

नई दिल्ली, एजेंसी। पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप पुलिस अफसरों व जवानों पर लग रहे है। इसी बीच सागर से एक और खबर आई है। जहा तालाब में नहा रही नाबालिग लड़की को दो कांस्टेबलों ने घूर कर देखा। इसकी थाने में शिकायत हुई तो गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दोनों को निलंबित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को महिलाओं ने एक नाबालिग के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत की थी कि वह तालाब के चकराघाट पर नहाने के बाद कपड़े बदल रही नाबालिग को दो कांस्टेबल घूर-घूरकर देख रहे थे।इस मामले के चर्चा में आने पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार सुबह पहले ट्वीट किया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को नहाने के दौरान दो कांस्टेबलों द्वारा घूरने का मामला संज्ञान में आया है। उसके तीन मिनट बाद ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। यहां महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मामला कोतवाली क्षेत्र का है और राज्य के गृहमंत्री उसे मोतीनगर थाने का बता रहे हैं। सागर गृहमंत्री का गृहनगर भी है। जबकि मोतीनगर थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया है कि यहां ऐसा कोई मामला ही नहीं हुआ है

Previous articleडीएम दीपक रावत से नाराज हरिद्वार के मेडिकल स्टोर संचालक आज देर रात से हड़ताल पर
Next articleबिना लॉ डिग्री के ही 21 सालों तक बने रहे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here