खुलासा। उत्तराखण्ड में इस जगह मुर्दो को जिंदा दिखाकर किया जा रहा था बीमा। बीमा एजेंट सहित सरकारी कर्मचारी थे खेल में शामिल

0
1100

काशीपुर- मुर्दों को जिन्दा बताकर बीमा करने वाले गिरोह के दो और लोगों को कुण्डा थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। यह दोनों ही बीमा कम्पनी में काम करते थे और फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाकर मुर्दों को जिन्दा दिखाकर बीमा करते थे। जिसके बाद दो या तीन माह तक किस्त देकर बीमा कम्पनी को लाखों का चूना लगाया जाता था। पुलिस की जांच में इस बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। जिसमें अब तक सात लोगों को जेल भेजा जा चुका है। जिसमें दो सरकारी कर्मचारी भी इस खेल में मिले हुए थे. वहीं पुलिस अब भी और लोगों को पकडने के लिए पुरी छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य लोगों के गिरेबां तक भी पुलिस पहुंच जाएगी।

Previous articleपौड़ी जनपद के द्वारीखाल में भालू का आतंक। महिला को किया गंभीर रूप से घायल
Next articleग्राहक बनकर एआरटीओ ऑफिस रुड़की पहुची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, दलाल बोला बिना टैस्ट के हो जाएगा काम। एआरटीओ पर गिरी गाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here