कोटद्वार/नजीबाबाद- 1993 मुम्बई सीरियल ब्लास्ट में हथियार और विस्फोटक पहुंचाने में मददगार आरोपी कादिर अहमद को यूपी एटीएस ने बिजनौर जिले के पास नजीबाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को यूपी एटीएस की टीम ने गुजरात एटीएस और पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में कादीर अहमद को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में लिया है। कादीर से फिलहाल पूछताछ चल रही है।
यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण के मुताबिक कादीर अहमद पर मुंबई ब्लास्ट मामले में टाडा कोर्ट का आरोप है।
गुजरात पुलिस ने कोर्ट वारंट के आधार पर कादीर को नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया है। अभी यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस पूछताछ कर रही हैं। बिजनौर में न्यायालय से ट्रांज़िट रिमांड मिलने के बाद कादीर को गुजरात ले जाया जाएगा।
देखे 1993 की तस्वीरे