इतना गन्दा और घिनोना रूप कम से कम इस देश के किसान का तो नहीं हो सकता.. हाँ ये काम हैवान जरूर करेंगे… एक औरत अपने छोटे बच्चों के साथ एक बस में जान की भीख मांग रही है.. लेकिन फिर भी किसानो के आंदोलन के नाम पर ये हैवान लगातार बस में पत्थर और लाठिया मार रह है.. और फिर कुछ ही देर में उस बस को आग के हवाले कर दिया जाता है.. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ये वीडियो मध्यप्रदेश के देवस का है.. जंहा किसानो ने हिंसक प्रदशन किया…..
नांजाने इस देश के लोगों की संवेदनशीलता कँहा चली गई?