राहुल गांधी की याचिका खारिज होने व बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार का फूंक पुतला किया प्रदर्शन।

0
12

कोटद्वार। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल ग़ांधी की याचिका खारिज करने होने पर ओर बढ़ती महंगाई को लेकर आज कोटद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पुतला दहन किया.ओर जमकर नारे बाजी भी की..
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ का आरोप है कि हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री के दबाब में याचिका खारिज की है. जिसका कोई भी ठोस आधार नहीं है..इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोर्ट भी प्रधानमंत्री के इशारे पर काम कर रहा है..जबकि पूरा देश राहुल गाँधी के साथ है, वो सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका संघर्ष जारी रहेगा और इसी तरह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगें, तानाशाही के इस दौर में राहुल गाँधी का सत्याग्रह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बन चुका है।

प्रगति, सद्‌भाव, और मोहब्बत में विश्वास रखने वाले देशवासियों का राहुल गाँधी और कांग्रेस में भरोसा तेजी से बढ़ रहा है इसीलिए भाजपा सरकार उनको झुकाने का असफल प्रयास कर रही है.प्रधानमंत्री ने चुनाव के महंगाई कम करने का आश्वासन दिया था, परन्तु चुनाव जीतने के बाद उन्होंने आम जनता को ठगने का काम किया है, पेद्रोल, डीजल, रसोई गैस, सब्जी, इत्यादि में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण आम जनता बेहाल है जिसका काग्रेंस पार्टी घोर विरोध करती है.

  • इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय मितल, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सबूत, धीरेन्द्र बिष्ट, बृजमोहन सिंह नेगी, सुनील सेमवाल, महावीर सिंह रावत, प्रवीन रावत, गोपाल सिंह गुसाई, बॉबी बिष्ट, दमन दीप, जनक भाटिया, अरविन्द, दावसंघ अध्यक्ष अंकुश चिडियाल ऋषभ, सुदर्शन रावत, महानगर महिला कामेस अध्यक्ष सुधा असवाल, हेमचन्द्र पंवार, वरिष्ठ उपारपर रमेश चंद खंतवाल कविल भारती, कृपालसिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, कमला, पारु, गुड्डी देवी इलयास सेफी, ओ. रानू, नीरज बहुगुणा, आशुतोष वर्मा, आमिर, बिलाल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Previous articleकमांडेंट मणिकांत मिश्रा की बड़ी पहल, कांवड़ मेले में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए SDRF महिला कार्मिकों की संवेदनशील घाटों पर की तैनाती
Next articleऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)