कोटद्वार में एक नाबालिग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी सक्षम केष्टवाल उर्फ ध्रुव केष्टवाल द्वारा कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। सक्षम की उम्र 17 वर्ष थी। आत्महत्या का पता चलते ही सक्षम को उसके अंकल रोहित आनंद शेखर उसे बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।