कोटद्वार। आमपडाव के बाद अब कई सालों से कोटद्वार का दशहरा मेला ग्रास्टनगंज में होने लगा। लेकिन मेले में आने वाले लोगो लिए ग्रास्टनगंज-गाड़ीघाट को जोड़ने वाला निर्माणाधीन पुल का निर्माण अभी तक पूरा न होने के कारण लोगो मे नाराजगी देखने को मिली। हालांकि इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मेले में आवाजाही के लिए अस्थाई पुल का निर्माण किया था। जिससे लोग आसानी से आवाजाही करते हुए मेला स्थल पर पहुंचे।