देहरादून- उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर आज से महंगा हो चुका है।
बताते चले कि निगम ने आठ अक्टूबर से किराए में वृद्धि की है जिसके तहत आज से निगम की बसों में यात्रियों से बढ़ा किराया लिया जाएगा। इसको लेकर सभी टिकट मशीनें अपडेट कर दी गई हैं।
आपको बता दे कि मैदानी छेत्र में 1.08 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी जबकि पहाड़ी छेत्र में 1.72 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी किराया लिया जाएगा।