अवनीश अग्निहोत्री- पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे प्रदेश के शिक्षा मंत्री के पुत्र की शादी का निमंत्रण पत्र सरकारी कार्यो की डाक की तरह भेजा जा रहा है। इतना ही नही ये निमंत्रण मंत्री जी के परिवार के लोग, दोस्त, रिस्तेदार या पार्टी के लोग नही दे रहे बल्कि ये जिम्मेदारी सरकारी अधिकारियों को दी गयी है। अधिकारी विभागीय कार्यो को छोड़कर मंत्री जी के पुत्र की शादी का निमंत्रण बाटने पर लगे है। इसके लिए शिक्षा विभाग के जिले से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी एक-एक विद्यालय में निमंत्रण बांटने में लगे है और हैरत की बात तो ये है कि निमंत्रण सरकारी डाक बना कर भिजवाया जा रहा हैं । जिस पर बाकायदा पत्रांक संख्या डाल कर आदेशों का पालन कर नियत समय पर निर्धारित स्थान में पहुँचने को आदेशित किया गया है। ये ऐसा निमंत्रण पत्र है जिसमे मेहमान रूपी अधिकारियों को आने के लिए निवेदन नही बल्कि आदेशित किया जा रहा है।
पत्र को देखकर तो लगता है मानो सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को शादी में कुर्सी बिछाने, खाना बनाने और एक टांग पर खड़े रहकर खास मेहमानों का स्वागत करने के लिए बुलाया जा रहा हो। हालांकि इन अधिकारियों को ऐसा ही करना होगा या नही ये तो समारोह स्थल पर पहुचकर ही पता चलेगा।