हरिद्वार। शनिवार दोपहर बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला हरिद्वार पहुंची। वे यहां कनखल स्थित पायलट बाबा के आश्रम में ठहरी हैं। वे रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा में शामिल होंगी। बताया गया कि पायलट बाबा अभिनेत्री मनीषा के आध्यात्मिक गुरु हैं। मनीषा कुछ दिन हरिद्वार में आश्रम में रहकर पूजा अर्चना में शामिल होंगी। मीडियाकर्मियों ने आश्रम में ठहरी अभिनेत्री से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उनके आराम करने की बात कहते हुए आश्रमकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को रोक दिया।