कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं। जिसमें सर्वसम्मति से मनीष गौडियाल को अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदों में ज्वाला प्रसाद उपाध्यक्ष, मदन घाघट कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश गौडियाल महासचिव, दिनेश दुगलचा संरक्षक, राकेश घाघट कोषाध्यक्ष, अरविंद कुमार व मनोज कुमार सह सचिव, सुमेश ढ़िंगिया संयोजक, उमेश घाघट प्रचार मंत्री, और विक्रम सिंह घाघट प्रवक्ता चुने गए।