कोटद्वार। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 534(कोटद्वार-दुगड्डा) पर लालपुल के पास स्थित मंदिर को तोड़ने की अफवाह से पुलिस प्रसाशन में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो मंदिर तोड़ने की सूचना झूठी निकली।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर स्थित लालपुल के पास जो मंदिर है वह तोड़ दिया गया है। उपनिरीक्षक सतेंद्र सिह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया। जहां पता चला कि मंदिर में पत्थर लगाने का काम किया जा रहा है। मंदिर तोड़ने की सूचना झूठी निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आस-पास के लोगों से मंदिर में पत्थर लगाने की जानकारी ली। लोगों ने पुलिस को बताया कि मंदिर में पत्थर लगाने का काम किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल ने बताया कि किसी ने मंदिर तोड़े जाने की झूठी सूचना दी थी। मौके पर पुलिस को भेजा तो मंदिर में पत्थर लगाने का कार्य चलता हुआ मिला।

Previous articleकोटद्वार में एक और महिला अपने प्रेमी के साथ फरार
Next articleदौड़ेगा कोटद्वार मैराथन में पाँच सौ लोगो ने लगाई दौड़, बच्चे बूढ़े महिलाये सभी रहे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here