कोटद्वार में मालवीय उद्यान में बच्चों की शैतानियों से परेशान बुज़ुर्ग व व्यापारी। कई बार शीशे, बोर्ड तोड़ने के साथ लोगों को कर चुके चोटिल

0
93

कोटद्वार कोतवाली में कल मालवीय उद्यान (पश्चिमी) के निवासियों व व्यापारियों द्वारा तहरीर दी गयी कि पिछले काफी समय से मालवीय उद्यान में कई बच्चे फुटबॉल और क्रिकेट खेलने आते है और खेलते समय कई बार लोगों की खिड़कियों के शीशे, दुकान के बोर्ड तोड़ चुके है इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाली महिलाओं व बुजुर्गों को भी कई बार बॉल लगने से वे चोटिल हो चुके है। इस सम्बंध में स्थानीय निवासी व व्यापारी बच्चों को कई बार समझा चुके है फिर भी बच्चे नही माने तो तीन बार नगर निगम कार्यालय में लिखित शिकायत की गई और फिर भी कार्रवाई न होने पर कोतवाली में तहरीर दी गयी जिससे बच्चों के परिजनों को इस सम्बंध में जानकारी हो सके। इसके साथ ही बताया कि खेलने के लिए आने वाले बच्चे ज्यादातर बाहरी है आसपास के रहने वाले नही है।

Previous articleकोटद्वार के स्टेशन रोड पर बुज़ुर्ग व्यापारी से दबंग ने की मारपीट। मुकदमा दर्ज
Next articleधुमाकोट पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की अवैध शराब। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी व एसआई भावना भट्ट ने चैकिंग के दौरान पकड़ी शराब
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)