मुजफ्फरनगर– यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास पुरी से हरिद्वार आ रही ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पास ही कि बस्ती अहमद नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगो को जैसे ही ट्रेन दुर्घटना की बात पता चली तो वो आस पास के सभी लोगो को साथ लेकर तत्काल मदद करने पहुच गए और ट्रेन में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। घायल श्रद्धालुओं का कहना है- अगर मुस्लिम युवक समय पर न आते तो उनका बचना मुश्किल था। गौरतलब है कि, शनिवार को हुए इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है और 170 से ज्यादा लोग घायल हैं। दो धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली इस ट्रेन में कई साधू-सन्त भी सवार थे जिन्होंने अस्पताल में ये जानकारी दी की ट्रेन के निकट बसे अहमद नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हमारी जान बचाई जो कि नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे और हादसे की सूचना मिलते ही तुरन्त हमे अस्पताल लेकर पहुचे। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिन्दू धर्म के दो धार्मिक स्थल (पुरी से हरिद्वार) को जोड़ने वाली उत्कल एक्सप्रेस में घायल लोगो को तत्काल मदद पहुचाकर सच मे इस बात का परिचय दिया है कि मानवता के आगे कोई धर्म, जाती और समुदाय नही है। मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है।