शिवपुरी(एजेंसी)- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक व अन्य पर किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने सहित अन्य मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। करैरा के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) पुलिस अनुराग सुजारिया ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों विधायक खटीक ने अपने साथियों के साथ किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें थाने में आग लगाने तक की बात कहीं गई थी। इसी आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सुजारिया के मुताबिक, विधायक और उनके साथियों ने पुलिस थाने में आग लगाने और कत्लेआम करने की धमकी दी और साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी, जिसके आधार पर खटीक व कांग्रेस की ब्लॉक की अध्यक्ष बीना गोयल सहित अन्य लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, धमकाने और अपशब्द कहने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत सोमवार रात को मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि विधायक सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला दर्ज किए जाने को लेकर विधायक खटीक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Previous articleलालकुंआ बिन्दुखता में घुसा गुलदार – सीमा खत्री
Next articleसलमान खान फूलदेई पर गीत गाते दिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here