कोटद्वार में महिला से फ़ोन पर अश्लील बातें करने वाला गिरफ्तार

0
4706

कोटद्वार। पुलिस ने बीती रात एक महिला के साथ अश्लील बातें करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जिसके बाद न्यायालय ने युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़ी पड़ाव निवासी महिला अधिवक्ता जीनत ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि विगत काफी दिनों से एक व्यक्ति द्वारा उनके मोबाईल नंबर पर नंबर बदल-बदल कर फोन कर अभद्रता व अश्लील बातें कर रहा है। उन्होंने कहा कि काफी समझाने के बाद भी वह युवक नहीं माना और लगातार फोन कर अभद्रता व अश्लील बातें करता रहा। उन्होंने कोतवाली पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 354 डी, 504, 506 व 509 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने कहा कि जिस पर मुस्तैदी से कार्य करते हुए एसओजी टीम ने सर्विलास के माध्यम से जानकारी जुटाते हुए दरवार सिंह, थाना-नहटौर, जिला बिजनौर निवासी बिटटू पुत्र रोहितार्श ंसह को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Previous articleटिहरी में मरीज को लेने गयी खस्ताहाल एम्बुलेंस के हुए ब्रेक फेल। पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटी
Next articleकोटद्वार में धार्मिक स्थल पर मिला मांस, फिर अचानक शांत हो गया सारा माहौल। जानिए कैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here