कोटद्वार में कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर से टमाटर के बढ़ते दाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए कल रविवार को सस्ते दामों पर टमाटरों की ब्रिकी की गई। टमाटर लेने के लिए भीड़ उमड़ गई, लोगों ने काफी देर तक लंबी लाइन पर लगकर टमाटर खरीदे। जहा दो ही घंटे में करीब चार कुंतल टमाटर बिक गए।
सुबह 9:00 बजे से ही टमाटर खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई थी। उन्होंने कहा कि टमाटर के लिए हिमाचल में संपर्क किया जा रहा है। माल उपलब्ध होने पर फिर से सस्ते दाम पर लोगों को टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा।