कोटद्वार में लायंस क्लब ने पत्रकारों को किया सम्मानित, क्लब की नई कार्यकारिणी भी घोषित की गई

0
537

आज लायंस क्लब कोटद्वार की मासिक बैठक मे वर्ष 2023–2024 की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष रोहित बत्ता, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव प्रशांत रस्तोगी, उपसचिव गीतांजलि मैनी, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष हितेष गोयल, सर्विस चैयरमैन राजेश फूल, LCIF कॉर्डिनेटर राजीव मैनी, मेंबरशिप चैयरमैन अवधेश चमोली और जन संपर्क अधिकारी हुक्म सिंह नेगी व बृजेश को बनाया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष रोहित बत्ता व सचिव प्रशांत रस्तोगी ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष पर्यावरण, सड़क सुरक्षा , स्वास्थ्य शिविर , आंखो की जांच और डायबिटीज जागरूकता अभियान मे विशेष कार्य किए जायेगे तथा युवाओ मे सामाजिक भावना प्रेरित करने के लिए लियो क्लब खोलने का प्रयास किया जाएगे। बैठक का संचालन क्लब उपाध्यक्ष ला अमित जैन जी ने किया। इस दौरान लायंस क्लब द्वारा कोटद्वार के कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया साथ ही कहा की जनता की समस्याएं शासन प्रशासन तक पहुंचाने में कोटद्वार के पत्रकारों का हमेशा योगदान रहता है।

Previous articleगजब। कोटद्वार में मुसलमान ही खा गए अपना कब्रिस्तान, कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे अवैध कब्जाधारी
Next articleपौड़ी पुलिस ने चारधाम यात्रा में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर की कार्यवाही। महिला पर्यटक ने की थी शिकायत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)