पौड़ी व थलीसैंण में दो लापरवाह शिक्षक हुए निलंबित

0
2740

पौड़ी। जनपद के विकासखंड थलीसैण व पौड़ी में दो शिक्षक लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने उप शिक्षा अधिकारियों की जांच पर यह कार्रवाई की है। साथ ही दोनों को संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच भी कर दिया है।
मंगलवार को शिक्षा परिसर पौड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिंह रावत ने दो शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि राजकीय जूनियर हाईस्कूल बड़गांव पौड़ी के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार व राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाल्यूधार थलीसैण के धीरज चौहान को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उप शिक्षा अधिकारी पौड़ी जगदीश काला व थलीसैण के तत्कालीन उप शिक्षा अधिकारी सावेद आलम की प्राथमिक जांच में दोनों शिक्षक लापरवाही के दोषी पाए गए। रावत ने बताया कि शिक्षकों पर समय से विद्यालय न जाने, बिना पूर्व सूचना के गायब रहने सहित अनेक आरोप थे। उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षक विभागीय जांच तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच रहेंगे।

Previous articleफ़िल्म “जग्गा जासूस” की एक्ट्रेस की लाश पंखे से लटकी मिली, गढ़वाली फिल्मो में भी कर चुकी थी काम
Next articleदंगलेश्वर महादेव सतपुली से 20 को निकलेगी डाक कावड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here