लैंसडाउन में नए साल पर पर्यटकों की आवाजाही को लेकर पुलिस अलर्ट, सभी होटल संचालकों की ली बैठक

0
142

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवंत चौहान द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को नववर्ष संध्या को सकुशल सम्पन्न करने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कैंप/होटल/आश्रम संचालकों के साथ गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन संतोष सिंह कुँवर द्वारा होटल लियोस में होटल संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें सभी का ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित किया गयानववर्ष के दौरान लैन्सडाऩ क्षेत्र में अत्यधिक पर्यटकों के आगमन पर पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने हेतु प्रेरित किया गया।कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत आगंतुकों/ पर्यटकों को नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया गया|

होटलों में ठहरने के लिये आने वाले पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन करने तथा पहचान पत्र लेने की हिदायत दी गयी।सभी होटल संचालको को अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का सत्यापन निकटतम पुलिस थाना अथवा Uttarakhand Police के DevBhumi Uttarakhand Police Mobile App पर ऑनलाइन करने हेतु प्रेरित किया गया।

साथ ही सभी को बताया गया कि उनके होटलों के आस-पास कोई व्यक्ति (फल, ठेली, सब्जी, कबाड़ बिनने वाले) अगर उनको दिखते हैं तो वे उनसे सत्यापन के सम्बन्ध में पूछकर संदिग्ध लगने की स्थिति में नजदीकी थाना या आपातकालीन नम्बर डायल-112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।

Previous articleपौड़ी जनपद में महिला की हत्या करने वाले 24 वर्षीय अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleउत्तरकाशी : भंकोली गांव के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया 03 शवों को रिकवर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)