लैंसडौन। आने वाले इस साल 2018 में लैंसडौन कैंट के छावनी परिषद चिकित्सालय को आइसीयू मोनीटर समेत आठ अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल यंत्रों की सौगात मिली है। नई मशीनों के उपयोग में लाने से कैंट क्षेत्र समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
गुरुवार को छावनी परिषद चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में कैंट उपाध्यक्ष इंद्रा रावत व सीईओ अंकिता सिंह ने संयुक्त रूप से नई मशीनों का उदघाटन कर इन्हें जनता को समर्पित कर दिया। इस मौके पर सीईओ कैंट अंकिता सिंह ने कहा की कैंट क्षेत्रीय जनता को बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। चिकित्सालय में स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय को आइसीयू मोनीटर, ईसीजी मशीन, थ्री पार्ट हेमोलेटिक एमोलाइटर, डेंटल एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन कंसीरेटर, इमरजेंसी ट्रे, इम्यूजल पंप, सेक्शन ऑपरेटर मशीन मिली है। रेजीडेंट मेडिकल चिकित्साधिकारी डॉ. मनीषा अग्रवाल ने कहा की नए उपकरणों से लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवाओं का लाभ मिलेगा।
Home गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल लैंसडौन कैंट चिकित्सालय में शुरू हुई ये महत्वपूर्ण सुविधाएं, ग्रामीण छेत्र के...