लैंसडाउन में गुलदार ने फिर किया बाइक सवार पर हमला, सैन्य अधिकारी घायल। चिकित्सालय में भर्ती

0
1668

पौड़ी जनपद में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। लैंसडाउन में भी एक बार और गुलदार की धमक से दहशत बन गई है। लैंसडौन रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि 29 अक्तूबर की देर शाम करीब 7:45 बजे नायक ललित मोहन (33) पुत्र महेशानंद बाइक से अपने एक साथी के साथ जीआरआरसी लैंसडौन में कंपनी रिपोर्टिंग ड्यूटी से लौट रहे थे।
लैंसडौन में एक गुलदार ने ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार सैनिक पर झपट्टा मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाइक सवार युवक ने बाइक तेज दौड़ाई और गुलदार से दोनों की जान बचाई। सैनिक का उपचार सैन्य चिकित्सालय में किया जा रहा है। गुलदार के क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना है। वन विभाग और सेना के गश्ती दल ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।

Previous articleअंकिता हत्याकांड के सभी आरोपियों पर अब गैंगस्टर एक्ट भी लगा, पुलिस ने केस को किया और मजबूत। न्याय मिलना होगा अब और आसान, आरोपियों की बढ़ी मुश्किलें
Next articleरिखणीखाल पुलिस ने शातिर हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, अब तक कई बार बदल चुका था ठिकाने