लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया रिसोर्ट और कैम्पो का निरीक्षण, मानक पूरे न होने पर किया चालान

0
1607

पौड़ी- सोमवार को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत स्थित कई रिसोर्ट/कैंपों का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया, तथा जो निर्धारित मानको के अनुसार नहीं पाए गए। उनका चालान पुलिस एक्ट के अंतर्गत कर न्यायालय भेजा जाएगा, साथ ही 5000 रुपये तक का नगद चालान भी प्राप्त किया गया। यह कार्यवाही लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा, उ0नि0 श्री विकास भारद्वाज, म0उ0 नि0 दीक्षा सैनी, कां0 राजेश सिमल्टी, कां0 रोहताश सिंह द्वारा की गई। थानाध्यक्ष के अनुसार ये अभियान लगातार जारी रहेगी। तथा जो संचालक मानकों के अनुसार अपेक्षित कार्रवाई नहीं करेंगे, उनके कैंप/रिसोर्ट को बंद व सीज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

Previous articleक्रिसमस पर सीएम त्रिवेंद्र रावत से बोला हमारा सेंटा क्लॉज़ आप है जो खुशियां दे सकते है
Next articleगढ़वाल आयुक्त पुरातत्व विभाग संग पहुचे प्राचीन मन्दिरों में। रख-रखाव, रंगरोगन व भाषा अनुवाद के दिये निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here