कोटद्वार के कण्वाश्रम क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले में युवक की पत्नी और बेटे को भी हल्की चोटें आई हैं।सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे रामबहादुर (42) पुत्र मोती सिंह बाइक पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ कण्वाश्रम से उदयरामपुर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में वन विभाग की नर्सरी के समीप गुलदार ने बाइक सवार पर छलांग लगा दी। गुलदार को देख युवक के होश उड़ गए और पति-पत्नी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गुलदार मालन नदी की ओर भाग गया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि पत्नी और बेटे पर हल्की खरोचें आई हैं। स्थानीय लोग युवक को निजी चिकित्सालय ले गए और प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद उन्होंने युवक को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेज दिया।