कोटद्वार- गरीब परिवारों व बीपीएल श्रेणी के परिवारों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिवक्ताओं के समूह लॉयर्स चैंबर का शुभारंभ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया।

शुक्रवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित नैथानी कॉम्पलेक्स पर समूह लॉयर्स चैंबर का
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लॉयर्स चैंबर के अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े
लोगों को नि:शुल्क परामर्श एवं पैरवी करना उनका एक बड़ा प्रयास है। आर्थिक रूप से पिछडे़
एवं कानूनी जानकारियां न जानने वाले समाज के पिछड़े वर्ग को नि:शुल्क
परामर्श एवं पैरवी से आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त होगी और इससे कानून का भय भी कम
होगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को इस प्रकार
के सराहनीय प्रयास करने चाहिए। ताकि उन्हें कानूनी जानकारी प्राप्त व उनका आर्थिक बोझ
कम हो सकें। इस अवसर पर लॉयर्स चैंबर के चेयरमैन जसबीर राणा ने कहा कि हमारा
उद्देश्य बीपीएल एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नि:शुल्क परामर्श एवं पैरवी का संकल्प
लिया। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिला
कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रमोहन खरक्वाल, नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, नगर पालिका दुगड्डा के
अध्यक्ष दीपक बड़ोला, पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन सिंह नेगी, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज
भट्ट, किशन पंवार, अरविंद चौधरी, प्रकाश नेगी, भानु प्रकाश बलोदी, नरेंद्र गुसांई, धर्मदीप
अग्रवाल, योगेंद्र रावत, प्रमोद राणा, नवनीत अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Previous articleपरिजनों ने उठाई मानसी हत्याकांड की पुनः जांच की मांग
Next articleउत्तराखंड की नमामि बंसल विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here