अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार) कोटद्वार नगर की पूजा रावत और हिमानी ने समाजशास्त्र विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूजा रावत ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से समाजशास्त्र विषय में एम ए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वही छात्रा हिमानी ने दूसरी बार समाजशास्त्र विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता जोगेंद्र सिंह रावत, माता परमेश्वरी देवी और अपने गुरुजनों को दिया। हिमानी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रेवत सिंह बिष्ट, माता देवेश्वरी देवी और डॉ तनु मित्तल को दिया। दोनों छात्राओं ने बताया की डॉ तनु मित्तल ने समाजशास्त्र विषय के प्रति हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।
डॉ तनु मित्तल ने बताया की आपकी एक अन्य छात्रा अनुजा चौधरी ने भी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। डॉ तनु मित्तल ने बताया की आप हमेशा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और यूजीसी नेट के संबंध में निशुल्क पढ़ाती हैं। आपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा है। इससे पहले भी डॉ तनु मित्तल के मार्गदर्शन में कई छात्र छात्राओं ने लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं और यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
आपने बताया कि अगर शिक्षक अपने पूरे मनोबल से पढ़ाए तो आज के छात्र मेहनत करने में पीछे नहीं है। डॉ तनु मित्तल ने बताया कि आपने स्वयं भी बिना किसी कोचिंग के उत्तराखंड पीसीएस की और लोक सेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास की है।
डॉ तनु मित्तल ने बताया की जो भी छात्र छात्रा किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है या यूजीसी नेट की तैयारी करना चाहता है वह उन सभी का नि:शुल्क मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है।