कोटद्वार- शनिवार की सुबह नजीबाबाद- कोटद्वार पेसेंजर ट्रेन का इंजन वापस ट्रैन में लगकर नजीबाबाद जाने के लिए शंटिंग करते समय पटरी से उतर गया। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
यह ट्रैन दिन भर में चार बार नजीबाबाद से कोटद्वार और फिर कोटद्वार से नजीबाबाद के लिए चलती है महीनों पहले सुखरो रेलवे पुल टूटने के बाद यह ट्रेन लगभग एक माह पूर्व ही फिर से चल पाई है। इस ट्रैन में नजीबाबाद से कोटद्वार आकर काम करने वाले हजारों यात्री रोज सफर करते है। यदि यह हादसा इंजन के डिब्बे से जुड़ने के बाद ट्रेन चलते समय होता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
इस संबंध में स्टेशन मास्टर राम आश्रय राम ने बताया कि शनिवार की सुबह पेसेंजर ट्रेन का इंजन रेलवे स्टेशन पर ही शंटिंग कर रहा था, इस दौरान अचानक इंजन के ब्रेक फेल हो गये और इंजन पटरी से उतर गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को दे दी गई है। बाहर से रेलवे के कर्मचारियों के आने के बाद जल्द ही इसे ठीक करवा लिया जाएगा।
कोटद्वार में पटरी से उतरा इंजन, बड़ा हादसा होते होते बचा
