कोटद्वार- गुरुवार सायं छःबजे से साढ़े सात बजे तक श्रीमान क्षेत्राधिकारी कोटद्वार जेआर जोशी द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान गिवाई स्रोत पुल पर चलाया गया जिसमे आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया, तथा 17 वाहनों से ₹4400/- संयोजन शुल्क वसूला गया। 5 वाहनों का कोर्ट का चालान भी किया गया और एक बाइक सीज़ भी की गई।कुल 22 वाहनों का चालान किया गया।