कोटद्वार- बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रसाशन द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आजकल हैलमेट अभियान चलाया जा रहा है और जगह जगह दो पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है पुलिस के अनुसार इससे न सिर्फ वाहन दुर्घटनाओ पर लगाम लगेगी बल्कि वाहन चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। लेकिन पर बड़ा सवाल ये है कि क्या पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सच मे गंभीर है या ये सिर्फ महज एक खानापूर्ति कर रही है जिससे लोगो को लगे कि पुलिस वाहन दुर्घटनाओ को लेकर सच मे एक्शन में आ चुकी है। क्योकि जिस तरह कोटद्वार में पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के मानकों को ताक पर रखते हुए खुलेआम ओवरलोडिंग, ओवरहाइट, बिना पंजीकरण, बिना परमिट, बिना फिटनेस के सवारी गाड़ी चलाने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है उससे आम जनता के दिल मे ये सवाल जरूर उठ रहा है कि आखिर नियमों का पालन कराने और सिखाने वाली पुलिस ऐसा क्यों कर रही है। हा ये बात अलग है कि पुलिस प्रसाशन से ये सवाल करने की हिम्मत एक आम आदमी नही कर पाता। लेकिन ये सब देखकर खाकी पर सवालिया निशान जरूर खड़ा किया जाता है। सामान्यतः यदि कोई व्यक्ति स्कूटर या मोटर साइकिल लेकर घर से निकलता है तो ज्यादातर वह नगर या आस पास ही जाता है साथ ही उसे ये भी पता होता है कि उसकी गाड़ी में कितना पेट्रोल है, उसने आखरी बार सर्विस कब कराई थी, वो नशे की हालत में है या नही है और इस बीच यदि किसी कारणवश उसके साथ कोई दुर्घटना होती है तो आस पास आबादी छेत्र होने के कारण उसे तत्काल चिकित्सालय भी ले जाया जा सकता है जहाँ उसके परिजन या मित्र थोड़ी देर में मौके पर आ सकते है। वही दूसरी ओर कोटद्वार से पहाड़ी और मैदानी छेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर जीप, टैक्सी,बसें आदि कमर्शियल वाहन चलाने वालों पर पुलिस मेहरबान दिखाई देती है लालबत्ती चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने ही नजीबाबाद-कोटद्वार का जीप स्टैंड पर भेड़ बकरियों की तरह जीप में सवारियां बैठाई जाती है और बाहर लटकी होती है यहा तक कि डिवाइडर पर खड़े होकर और बीच सड़क पर खड़े होकर सवारियों को बुलाया जाता है ये जीपें 2 की0मी आगे जाकर दिन रात कौड़िया परिवहन विभाग चैक पोस्ट और पुलिस चैक पोस्ट के सामने से होकर गुजरती है लेकिन दोनों ही विभाग ये देखकर आंखे मूंद कर बैठे रहते है इसका जो भी कारण होगा ये तो वहा बैठे कर्मचारी और अधिकारी ही जाने लेकिन सोचने की बात है जिस गाड़ी में सवार होकर लोग जा रहे है और जंगल और सुनसान जगह से होते हुए लंबा सफर तय कर रहे है क्या उन गाड़ियों में फर्स्ट एड बॉक्स है, क्या गाड़ियों की फिटनेस है क्योकि शुत्रों की माने तो कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाली ज्यादातर जीपों का परमिट कोटद्वार के लिए है ही नही और इन गाड़ियों की हालत इतनी बुरी है कि आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है जिस पर पुलिस कहती है मामला कौड़िया से आगे यूपी का है इसलिए इसकी जांच करना यूपी पुलिस की जिम्मेदारी है लेकिन पुलिस के सामने ही लालबत्ती चौराहे के साथ ही कौड़िया चेकपोस्ट पार कर रहे इन मौत के सौदागरों पर मेहबानी करना उन लोगो की जान के साथ खिलवाड़ नही जिन्हें ये पता ही नही होता कि गाड़ी की स्तिथि ठीक है भी या नही। यही हाल हरिद्वार- देहरादून और पर्वतीय छेत्रो को जाने वाली गाड़ियों का भी है। सोचने की बात है हैलमेट पर जोर देने वाली पुलिस भी ये जानती है कि दो पहिया वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से दो या तीन लोगों की जान को खतरा होता है वही सवारी गाड़ी में एक साथ कई सवारियों की जान को खतरा होता है जो कई किलोमीटर लंबा सफर तय कर रहे होते है। कोटद्वार थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 मई से लेकर अब तक पुलिस द्वारा कुल 2124 वाहनों के चालान किये गए जिसमे 1804 दो पहिया वाहन,40 तीन पहिया वाहन, और 260चार पहिया वाहन, 20ट्रेक्टर ट्रॉली/ट्रक है जिसमे 154 कोर्ट के चालान और 209 छोटे बड़े वाहन सीज भी किये गए। इन आकड़ो से साफ पता चलता है कि कोटद्वार में इतनी सवारी गाड़ियां मानकों के विपरीत चलने के बाद भी इन पर पुलिस मेहरबान रहती है। आलम ये है कि मानकों के विपरीत चलने वाली जीप/टेक्सी के संबंध में जब कुछ दिन पूर्व द फिफ्थ पिलर सोसायटी के सचिव ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत की तो वहां तैनात के पुलिसकर्मी कहता है कि छोटी गाड़ियों से जाते क्यो हो बस से जाया करो गलती खुद तुम लोगो की है। वही एक सप्ताह पूर्व रात्री में एक गाड़ी की वजह से जब जाम लगने लगा तो आस पास के लोगो ने वहा मौजूद पुलिसकर्मी से गाड़ी हटवाने को कहा जिस पर पुलिसकर्मी का कहना था कि ज्यादा तकलीफ है तो गाड़ी खुद हटवालों इतना ही नही एक व्यक्ति द्वारा मौके पर कोतवाली प्रभारी के नंबर पर कॉल की गई और एसएसआई मोहम्मद यूनुस सैफी द्वारा फ़ोन उठाया गया और पुलिसकर्मी से बात कराने को कहा लेकिन वहा तैनात पुलिसकर्मी ने बात नही की और फ़ोन का स्पीकर ऑन था पूरी जनता के सामने एसएसआई हैल्लो हैल्लो बोलते रह गए पर पुलिसकर्मी ने बात तक नही की। इससे आम जनता भी ये जान चुकी थी कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कितनी गंभीर है। वैसे भी कोटद्वार नगर में अतिक्रमण और वर्तमान में जगह जगह बनाये गए डिवाइडरों के कारण नगर में चलने वाले ज्यादातर वाहनों की गति सामान्यतः 20-30 की0मी प्रति घंटा ही होती है और तेज वाहन चलाने वाले ज्यादातर युवा होते है जिनकी चेकिंग स्कूलों की छुट्टी के समय स्कूल के निकट की जानी चाहिए और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों की चैकिंग बार या शराब की दुकानों के निकट होनी चाहिए जिससे जितना भी समय पुलिस चेकिंग करे उसमे केवल दोषियों के खिलाफ ही कार्यवाही हो सके आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। और बाकी समय पुलिसकर्मी अपने अन्य काम कर सकें लेकिन ऐसा नही होता पुलिस अगर ऐसे होटलो के निकट चेकिंग करेगी तो होटल मालिक और पुलिस के बीच संबंध खराब होंगे और ऐसा पुलिस कभी नही चाहेगी और इनका कारण क्या है वो शायद बताने की जरूरत नही क्योकि ये पब्लिक है ये सब जानती है।

Previous articleऑटो को स्कोर्पियो बनाने वाले को, महिंद्रा के चैयरमेन ने दी इनाम में नई गाड़ी
Next articleव्हाट्सएप्प पर एस्कार्ट सर्विस के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here