कोटद्वार- कल दोपहर जब एक पुलिसकर्मी द्वारा जीप चालक को ट्रेफिक नियम न मानने पर उसकी पिटाई कर दी गयी तो आज (सोमवार) सुबह से जीप चालकों नेे हड़ताल शुरू कर दी है। जिससे कोटद्वार- नजीबाबाद के बीच जीपें नही चली जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभी तक इस मामले का कोई हल नहीं निकला है। पुलिस व जीप यूनियन के बीच हुई वार्ता का अब तक कोई परिणाम नहीं आया है। वही ज्यादातर लोगों का मानना है की जीप चालक यात्रियो से बत्तमीजी करते है और जीप स्टेण्ड के आस पास के दुकानदारों के अनुसार जीप चालक पुलिसकर्मी को धमका रहे है और दबंगई दिखाते हुए अब भी वैसे ही जीप चलाने की बात कर रहे है।