कोटद्वार- लगातार कटते जा रहे जंगलों और उन जंगलों में लग रही आग के कारण कई जानवर अब शहरों की तरफ आ रहे है।
पिछले कुछ समय से बाघ, गुलदार, हाथी जैसे कई जानवर कोटद्वार के रिहायशी इलाकों में घुस रहे है। क्योकि जंगलों को काटने या गर्मी में पानी की तलाश में अब जानवर सड़को पर घूमते दिख रहे है।
प्रकृति के इस संतुलन को बिगाड़ने में कही न कही हम सभी लोग जिम्मेदार है और इसका खामियाजा भी हमे ही भुगतना पड़ सकता है
आये दिन दुगड्डा कोटद्वार राजमार्ग पर हाथी पानी की तलाश में सड़कों पर आ जाते है और कभी कभी कुछ शरारती तत्व इन्हें परेशान भी करते है।

Previous articleश्रीनगर में शराब खरीदने आये ग्राहको को खदेड़ती आंदोलनकारी महिलाये
Next articleउत्तराखंड का लाल पकिस्तान से लड़ते शाहिद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here