कोटद्वार- देश भर में भाजपा के एक बड़े नेता के रूप में पहचाने जाने वाले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कोटद्वार डिग्री कॉलेज से पुराना रिश्ता रहा है।

उत्तराखण्ड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में पैदा हुए आदित्यनाथ ने नब्बे के दशक में कोटद्वार डिग्री कॉलेज में एडमिशन लिया था।

माना जाता है कि अजय बिष्ट ने अपनी राजनैतिक जीवन की शुरुआत कोटद्वार डिग्री कॉलेज से 1991 में एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के बागी के तौर पर की थी।

और उस समय वो कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर एबीवीपी से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें एबीवीपी से टिकट नहीं मिल पाया। वह यहां से बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे।

जिंसके बाद योगी ने एबीवीपी के बागी के तौर पर चुनाव लड़ा। उस वक्त इनकी बहुत मानमनोव्वल की गई, लेकिन वो नही माने और बुरी तरह हार गए। योगी अपनी अलग पहचान बनाने के ‌लिए यह चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन हार के बाद योगी अंदर से बेहद टूट गए।

वही इस चुनाव में अरुण तिवारी ने जीत हासिल की थी और योगी पांचवे नंबर पर थे। योगी शुरू से ही कट्टर हिंदूवादी और धार्मिक प्रवर्ति के थे साथ ही गौ सेवा जैसे कार्यों में भी उनकी रुचि पहले से ही रही है। योगी ने अपने गांव के निकट ही एक डिग्री कॉलेज भी खोला है जिसका खर्च अब तक वो ही उठाते रहे है। और वही अजय बिष्ट जो आज योगी आदित्यनाथ बन चुके है देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के मखिया है।

Previous articleठेके के साथ अब बार खोले जाने का भी विरोध
Next articleपद्मश्री बंसती बिष्ट को मिला मध्यप्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान – संजय चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here