कोटद्वार- पौडी जनपद के कोटद्वार छेत्र के नवनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीश वर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधीनस्थ कर्मियों को जनता के साथ सीधा संवाद बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बुधवार को कोतवाली सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीश वर्मा ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी पुलिस को बढ़ावा देकर जनता व पुलिस के बीच में मधुर संबंध स्थापित किए
जाएंगे। पुलिस व जनता के बीच तालमेल ठीक होने से अपराध पर अंकुश लगाने में सहयोग मिलेगा।

मनचलों व नशेड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए स्कूल/ कालेजों के आस-पास पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास में होने वाली घटना या अपराधियों से संबंधित जानकारी नि:संकोच दे ताकि समय से उस पर कार्रवाई हो सकें। डॉ. वर्मा ने कहा कि यातायात से संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी व कोतवाल उत्तम सिंह
जिमिवाल मौजूद थे।

Previous articleमस्सों का रामबाण इलाज है प्याज, जानिए कैसे
Next articleअब शादी के वक्त विदाई में रोना सीखने के लिए भी होगा कोर्स
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here