कोटद्वार में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। कोटद्वार में जहा वी मार्ट और विशाल मेगा मार्ट में नए साल पर कई तरह के गिफ्ट प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है वही मोटर नगर के सामने स्थित सरकारी शराब की दुकान भारी छूट चल रही है। कई बड़े ब्रांड पर तीन बोतल के साथ एक बोतल फ्री है वही कई अन्य ब्रांड पर MRP से भी कम दाम पर शराब मिल रही है। लेकिन ध्यान रहे शराब सेहत के लिए हानिकारक भी है। इसके आदि ना बनें। अपने राज्य से और सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें, जिससे मिलवटी शराब से बच सकें और राज्य को राजस्व की प्राप्ति हो सके।