कोटद्वार में शराब के शौकीनों के आए अच्छे दिन। शराब की खरीद पर भारी छूट, पढ़िए पूरी खबर

0
4692

कोटद्वार में शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। कोटद्वार में जहा वी मार्ट और विशाल मेगा मार्ट में नए साल पर कई तरह के गिफ्ट प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है वही मोटर नगर के सामने स्थित सरकारी शराब की दुकान भारी छूट चल रही है। कई बड़े ब्रांड पर तीन बोतल के साथ एक बोतल फ्री है वही कई अन्य ब्रांड पर MRP से भी कम दाम पर शराब मिल रही है। लेकिन ध्यान रहे शराब सेहत के लिए हानिकारक भी है। इसके आदि ना बनें। अपने राज्य से और सरकारी दुकान से ही शराब खरीदें, जिससे मिलवटी शराब से बच सकें और राज्य को राजस्व की प्राप्ति हो सके।

Previous articleहरिद्वार में डिजिटल वॉलेंटियर्स ने गौरा शक्ति एप और एम.वी एक्ट की दी जानकारी
Next articleपौड़ी जनपद में कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, आज हुआ मॉकड्रिल