कोटद्वार- हर शनिवार की तरह इस शनिवार भी स्थानीय बार एसोसिएशन का कोटद्वार को पृथक जिला बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा।
तहसील परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन के अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. हरक सिंह रावत को जिला बनाये जाने के अपने वादे को निभाना चाहिए और विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाना चाहिए। जिससे कोटद्वार पृथक जिला बन सकें। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है और आम जन को जिला संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी जाना पड़ता है, जिससे उनका धन और समय दोनों बर्बाद होते हैं। कोटद्वार को जिला बनाने से इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि यदि कोटद्वार को शीघ्र जिला घोषित नहीं किया गया तो बार संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत, पूर्व बार संघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, दीपक रावत, धीरेंद्र सिंह रावत, मनमोहन पाण्डे, आनंद कुमार, हेमेंद्र नौटियाल, कुंवर सिंह गुसांई, विक्रम सिंह, हरेंद्र सिंह नेगी, बार संघ उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, रश्मि, शंकर सिंह रावत, दिनेश डबराल, बृजमोहन सिंह नैथानी, इंद्रेश भाटिया, प्रमोद राणा, शोभा बहुगुणा भंडारी, संजय जोशी आदि मौजूद थे।