कोटद्वार- पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में रोडवेज बस अड्डे पर बसों की कमी के कारण रोडवेज कर्मचारी व यात्री आपस में भिड गये। जिसके बाद देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भिड रहे यात्रियों को कोतवाली भेज दिया। रविवार सुबह कोटद्वार रोडवेज में यात्री दिल्ली की बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक रोडवेज कर्मचारी से बस का इंतजार कर रहे यात्रियों की किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई । विवाद इतना बड़ा की दोनों के बीच हाथापाई हो गई। दोनों पक्षों के समर्थन में कुछ और कर्मचारियों के आ जाने से हंगामा और बढ़ गया। इसी दौरान इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इस मामले में महिला उपनिरिक्षक भावना भट्ट ने बताया कि हंगामा कर रहे यात्रियों को कोतवाली भेज दिया गया। दरअसल शादियों, त्योहारों व चुनाव में वोट देने अपने गांव आने जाने के कारण दिल्ली के यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गयी है और डिपो में इस दौरान प्रयाप्त बसें न हो पाने के कारण अक्सर ऐसी नौबत आ जाती है।
