कोटद्वार निवासी व्यक्ति डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने पर हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

0
1274

कोटद्वार के एक व्यक्ति को देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना महंगा पड़ गया। ठग ने अस्पताल का फर्जी अधिकारी बनकर उसके बैंक खाते से 68 हजार रुपये उड़ा दिए। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में कोटद्वार निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसने देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए मोबाइल पर गुगल में ऑनलाइन सर्च किया था। अस्पताल की साइट खुलते ही मोबाइल पर एक फाॅर्म भरने के लिए आया। उसने वह फाॅर्म भरकर समिट कर दिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को अस्पताल का अधिकारी बताया। कहा कि डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए 10 रुपये जमा करने होंगे। व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजा, उसने पैसे भेजने के लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर उसके बैंक खाते से 67,900 रुपये निकलने का मैसेज आया। तब उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मामले में आई तहरीर को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleकोटद्वार की नाबालिग से छेड़छाड़ कर उसकी तस्वीरें वायरल करने वाला व्यक्ति पहुंचा जेल
Next articleउत्तराखंड में अगले 6 महीने तक सरकारी कर्मचारी नहीं कर पाएंगे हड़ताल। आदेश जारी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)