कोटद्वार इंटर कॉलेज के एक छात्र के साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर छात्र के परिजन कल कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात करते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया।बीते बुधवार को जौनपुर निवासी एक छात्र के परिजनों के साथ कुछ सामाजिक संगठन से जुड़े लोग और विद्यालय के छात्र कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। परिजनों ने कहा कि उनका बेटा जीआईसी कोटद्वार में 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहा है। मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे वह पेपर देकर घर आ रहा था। तभी आपराधिक प्रवृति के युवकों ने उनके बेटे और उसके दो अन्य साथियों पर चेन, डंडा और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उसका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। आरोप लगाया कि उसने उसी समय पुलिस को आरोपी की नामजद तहरीर दे दी थी, लेकिन पुलिस खानापूर्ति के लिए बहुत ही सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को निपटा दिया।
कहा कि पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन देकर किसी प्रकार शांत किया।