कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य ने कालेज परिसर में शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के लिए जींस, टीशर्ट, लेगिंग आदि पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले भी विद्यालयी शिक्षा विभाग में अकादमिक-शोध निदेशक सीमा जौनसारी ने भी एससीईआरटी और सभी डायट में जींस-टीर्शट और लेगिंग पहनने पर प्रतिबंध लगा चुके है, वही उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी ने भी प्रो.रतन के इस आदेश पर मुहर लगा दी है।
प्राचार्य के अनुसार शिक्षण संस्थानो में शिक्षक व कर्मचारियों को अपने आचरण और पहनावे पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनसे छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिलती है और वे भी आगे चलकर वही सब पहनते और करते है इसलिए कॉलेज टाइम में पहनावे को शालीन रखना होगा। साथ ही ये भी कहा कि इस नई व्यवस्था का शक्ति से पालन कराया जाएगा।