खस्ताहाल कोटद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर रोज हो रही कई दुर्घटनाएं। इस मार्ग के कारण कई लोगों के रिश्ते तक नहीं हो पा रहे। गढ़वाल के पर्यटन, व्यापार और दैनिक आवाजाही पर पड़ रहा असर

0
810

अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार) दो राज्यों को जोड़ने वाले कोटद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे की हालत इतनी बुरी हो चुकी है की 25 किलोमीटर की इस रोड पर रोज छोटे बड़े वाहनों से दुर्घटनाएं होती दिख जाती है। ये बताना मुश्किल हो जाता है की सड़क में गड्ढे है या या गड्ढों में सड़क। ऐसे में गढ़वाल के पर्यटक स्थलों पर आने वालों में भी काफी कमी हुई है, जिसका असर कोटद्वार बाजार के व्यापार पर भी पड़ रहा है। इस सड़क पर गाड़ी चलाना इतना ही मुश्किल होने लगा है जितना मेले में लगने वाले मौत के कुएं में गाड़ी चलाना होता है। इसलिए दैनिक आवाजाही करने वाले कई लोग इसे मौत की सड़क भी कहने लगे है। हैरानी की बात तो ये है की वर्ष 2022 में कोटद्वार निवासी कई लड़के लड़कियों के लिए आए शादी के रिश्ते इसलिए तय नहीं हो पाए क्योंकी रिश्ता देखने आए दूसरे पक्ष ने ये बात तक कह दी ऐसी जगह ससुराल होने से अच्छा है हम गांव में शादी कर लेंगे, इससे अच्छी सड़क तो गांवों में हुआ करती है। लेकिन फिर भी कोई इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता, कुछ समय पहले रोड की पैचिंग भी हुई थी जो कुछ ही किलोमीटर में सिमट गई यानी नाम मात्र का कार्य हुआ।

एक वर्ष पूर्व खबरें सामने आई थी की इस नेशनल हाईवे की खस्ताहालत का जल्द ही सुधार होगा, इस संबंध में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर बातचीत करने के बाद जानकारी दी कि विभाग द्वारा कुछ दिनों में सड़क में पड़े गड्ढों को भरकर पैच किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नजीबाबाद कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया संबंधित आवश्यक कार्यवाही गतिमान है। लेकिन जो भी हो फिलहाल लंबे समय से इस मार्ग की हालत में कोई सुधार नहीं आया है।

Previous articleजोशीमठ में हो रहे भूधसाव को लेकर मुख्यमंत्री धामी का क्विक एक्शन, राहत व बचाव कार्य शुरू
Next articleसीएम धामी की फोटो शेयर कर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत… वाह महीने की फोटो। नए साल के पहले दिन बनियावाला स्थित छात्रावास के कार्यक्रम में बच्चों के बीच पहुँचे थे मुख्यमंत्री