3 अप्रैल से कोटद्वार में होगी सेना की भर्ती रैली। जिलाधिकारी व सैन्य अधिकारियों ने की बैठक

0
2552

कोटद्वार- पौड़ी जनपद के कोटद्वार में कौड़िया स्थित सेना के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में आगामी 3 अप्रैल से गढ़वाल राइफल्स की भर्ती रैली होने वाली है।
भर्ती रैली 3 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह आर्मी कैंप में आयोजित होगी। भर्ती के मानकों को पूरा करने वालों को मई में होने वाली प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करना होगा।3 अप्रैल से होने वाली इस भर्ती रैली में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडमैन, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एएमएन/एवीएशन ट्रेड), सोल्जर टेक्निकल नर्सिग असिस्टेंट, सोल्जर टेक्निकल नर्सिग असिस्टेंट वेटनरी के पदों पर भर्ती होने का मौका मिलेगा।भर्ती निम्न प्रकार जिलेवार की जाएगी।
3 अप्रैल -उत्तरकाशी
4 अप्रैल- टिहरी
5 अप्रैल – पौड़ी गढ़वाल
6 अप्रैल – रुद्रप्रयाग
7 अप्रैल- चमोली
8 अप्रैल- हरिद्वार
9 अप्रैल – देहरादून

इसके बाद सैन्य अधिकारियों द्वारा 10 से 14 अप्रैल तक स्वास्थ्य परीक्षण व समस्त दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाएगा।

Previous articleकलयुगी बेटे ने काटी पिता की गर्दन फिर फेवीक्विक से जोड़ता रहा, नही जुड़ी तो तड़फता हुआ छोड़ गया। जानिए पूरी घटना
Next articleहोली नजदीक आते ही फिर शुरू हुआ मिठाइयों की सेम्पलिंग का ड्रामा, साल भर में सिर्फ त्योहारों पर आती है खाद्य सुरक्षा विभाग को याद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here