कोटद्वार में आये अच्छे दिन, मिठाइयों पर भारी छूट जनता ने मचाई लूट

0
11264

धर्मवीर गुसाईं(कोटद्वार)

कोटद्वार की जानीमानी मिठाई की दुकान भंडारी स्वीट शॉप ने समोसे के दामों में 50% छूट कर दी है, जहा ये समोसा 10 रुपये में मिलता था अब यही समोसा मात्र 5 रुपये में मिल रहा है। वही इस दुकान में जलेबी के दाम भी अन्य दुकानों की तरह 140 रुपये प्रति किलो था जिसे आज से 100 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। गोखले मार्ग में रहने वाले कुछ भाजपा नेता इस डिस्काउंट को अपनी उपलब्धि बताते हुए कह रहे है कि भाजपा सरकार में अच्छे दिन आ गए है इसलिए धीरे-धीरे मिठाइयों के दाम कम हो रहे है। वही भंडारी स्वीट शॉप के प्रबंधक राजेन्द्र भंडारी का कहना है कि हमारे स्वर्गीय पिताजी भाग सिंह भंडारी जी का हमेशा से सपना रहा है कि दुकान में कोई भी ग्राहक निराश होकर खाली हाथ न जाये इसलिए आम आदमी द्वारा ज्यादा खाई जाने वाली मिठाई के दाम इतने रक्खे जाए जिससे हर कोई मिठाई का स्वाद चख सके और परिवार के साथ मुह मीठा कर खुशियां बांट सकें और हमारी कोसिश रहेगी कि हम भविष्य में अन्य मिठाइयों के दाम भी कम कर सके और हमेशा की तरह गुडवत्ता भी बरकरार रक्खे।

Previous articleउत्तराखण्ड में कई जगह एलपीजी संकट, जल्द ही सामान्य होगी स्तिथी
Next articleमनेरी थाना प्रभारी की गाड़ी ने दो को किया घायल एक कि हाल गंभीर, देहरादून रैफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here