कोटद्वार में कुछ ही घंटों में चोटी कटने की दूसरी घटना, बाहरी और असामाजिक तत्व शक के घेरे में

0
4865

कोटद्वार- कोटद्वार में कुछ ही घण्टो में चोटी कटने की ये दूसरी घटना है। हैरानी की बात है दोनों की घटनाएं आस पास ही हुई है पहली घटना कौड़िया के रामनगर से थी और दूसरी घटना भी कौड़िया के निकट जेके फार्म के पास की है जहाँ रुक्सार पुत्री नूर अहमद की चोटी आज सुबह कट गई। जानकारी के अनुसार रुक्सार लेटी हुई थी जब उसकी नजर अपने बालों पर गयी तो उसने देखा उसकी चोटी कट चुकी है।
रुक्सार के सिर में तबसे दर्द बताया जा रहा है। जांच के लिए मौके पर पुलिस भी पहुच चुकी है। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि ये कुछ बाहरी और असामाजिक तत्वों के काम है ऐसी घटनाएं दहशत करने और चर्चा पाने के लिए की जा रही है इसके अलावा इनसे जुड़ी सभी बातें झूठी है। यदि पुलिस अब भी कौड़िया में शक्ति से पूछताछ करे तो ये सब करने वाले पकड़े जा सकते है।

Previous articleपौड़ी जनपद में बाघ के बाद अब भालू का आतंक, 2 लोगो को किया बुरी तरह घायल
Next articleचमोली में भूकम्प के झटके, जानमाल के नुकसान की नही कोई सूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here