कोटद्वार। स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत सीनियर डॉक्टर के घर के ताले तोड़कर चोरों ने दिन दहाड़े जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में ही नियुक्त डॉ. स्नेहदीप आर्य और उनकी पत्नी डॉ. भावना चिकित्सालय परिसर स्थित अपने आवासीय घर से मंगलवार सुबह रोजाना की तरह सुबह आठ बजे ड्यूटी के लिए अस्पताल गये हुए थे। दोपहर में ड्यूटी समाप्त होने के बाद डॉ. स्नेहदीप जब वापस घर आये तो देखा की घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद कमरे में गये तो वहां आलमारी के अंदर बने लॉकर को भी किसी वजनदार हथियार से तोड़ा गया है। आनन-फानन में डॉ. आर्य ने घटना की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईएस सामंत और कोटद्वार पुलिस को दी। डॉ. आर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी आलमारी के लॉकर में रखी लगभग 60 हजार रुपये नगदी, सोनी कंपनी का डिजिटल कैमरा और कुछ जेवर चोरी हो गये हैं। प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बतातें चलें कि चिकित्सालय परिसर में बढ़ती चोरी की घटनाओं और तीमारदारों व स्टाफ के बीच होने वाली तनातनी को रोकने के लिए कुछ साल पहले पुलिस चौकी खोली गई थी। लेकिन अब लम्बे समय से यह चौकी अस्तित्व में नहीं है।