गर्मियों के सीजन में उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद कोटद्वार में भी पुलिस द्वारा सभी होटलों में चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने होटल स्वामियों को प्रत्येक यात्री का पहचान पत्र लेने के साथ ही रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी भी यात्री के संदिग्ध प्रतीत होने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही। वही होटल में लगे सीसीटीवी काम न करने पर तत्काल उन्हें ठीक करने के निर्देश भी दिए गए और स्टाफ में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन भी चेक किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्टेशन रोड सहित अन्य स्थान पर रेस्टोरेंट में शराब परोसे जाने की शिकायत पर भी कार्यवाही की गई।
प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में चारधाम यात्रा के मद्देनजर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सतर्कता को देखते हुए शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया है। शहर एक दर्जन से अधिक होटलों और रेस्टोरेंटों में अभियान चलाया गया है। साथ ही सभी होटल स्वामियों को हिदायत दी गई कि यदि चेकिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति की एंट्री रजिस्टर में नही पाई जाती है तो होटल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर आधा दर्जन रेस्टोरेंट और ढाबों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान काटे गए।
Home गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट में किया निरीक्षण। CCTV और यात्रियों...