कोटद्वार शहर की सुरक्षा राम भरोसे। एसएसपी के आगे हथियार लोड तक नही कर पाए पुलिसकर्मी

0
9749

अशोक केष्ट्वाल- कोटद्वार कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी पौड़ी ने जब सिपाहियों से हथियारों को लोड़ करने के लिए कहा तो अधिकांश सिपाही कोतवाली की बगलें झांकते नजर आए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और कोतवाल व सीओ को प्रत्येक रविवार को हथियारों का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है।  वार्षिक निरीक्षक के लिए कोटद्वार पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जगत राम जोशी ने कोतवाली में मालखाने, शस्त्रागार, बैरिक, भोजनालय, संचार कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, एसओजी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली के अभिलेखों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब सिपाहियों से हथियारों को लोड़ करने के लिए कहा तो एक दो सिपाहियों को छोड़कर सभी सिपाही कोतवाली की बगलें झांकते नजर आए। स्थिति यह रही कि कई तो हैंड ग्रनेड, लाइट गन, रबर बुलेट गन, एसएलआर, लोड. करने तक नहीं कर पाए।  उन्होंने सिपाहियों को हथियारों की बेसिक जानकारी न होने पर सीओ और कोतवाल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे में कोटद्वार जैसे अति संवेदनशील थाने में सुरक्षा व्यवस्था कैसे दुरूस्त हो पाएगी। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रत्येक रविवार को हथियारों का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ जोधराम जोशी, थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमवाल, एसएसआई राजेंद्र सिंह कठैत, एसआई  विनोद रावत, ओमवीर, सतेंद्र भाटी, वरिष्ठ कांस्टेबल देवीलाल आदि मौजूद रहे।

Previous articleपरीक्षार्थी ध्यान दे। उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं में हुआ आंशिक संसोधन
Next articleअब रेल यात्रा के दौरान सुरक्षित रहेंगी अकेली व गर्भवती महिलाएं। रेलवे ने शुरू की ये सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here