कोटद्वार के मुख्य मार्गो पर लगाये गए CCTV कैमरे। SSP पौड़ी ने किया उद्घाटन

0
2856

अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार)-शहर के मुख्य मार्गो पर बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को देखते हुए पिछले काफी समय से मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार के सौजन्य से आज कोटद्वार के झंडाचौक, देवी मंदिर तिराहा, कौड़िया चैकपोस्ट व बीईल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगाए गए।जिसका उदघाटन आज एसएसपी पौड़ी द्वारा कोटद्वार कोतवाली के कंप्यूटर कक्ष में किया गया। एसएसपी जगतराम जोशी ने बताया कि कोतवाली पुलिस सभी मुख्य मार्गो पर 24 घण्टे निगरानी रखेगी। इससे बढ़ते अपराध व बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर लगाम लगेगी।

Previous articleग्राहक बनकर एआरटीओ ऑफिस रुड़की पहुची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, दलाल बोला बिना टैस्ट के हो जाएगा काम। एआरटीओ पर गिरी गाज
Next articleट्रक और कार में टक्कर से कार में लगी आग, पांच लोग घायल। पौड़ी जनपद के गुमखाल की घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here